श्रीडूंगरगढ टाइम्स 31 जुलाई 2019। गांव ठुकरियासर में आज सूर्या फाउंडेशन के भीखपुरी गोस्वामी ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है जब जब हमने प्रकृति का शोषण किया है। प्रकृति ने विकराल रूप धारण कर हमें सही रास्ते पर आने के लिए बाध्य किया है। आज हम देखते हैं संसार में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या है उसका मूल कारण प्रकृति में असंतुलन है। उन्होंने कहा कि इस असंतुलन को समाप्त करने के लिए यदि कोई प्रमुख आधार है तो वह आधार है वृक्ष। और कोई भी कार्य सरकार अकेले अपने स्तर पर नहीं कर सकती किसी भी कार्य का आधार उनके साथ लगी जनशक्ती है। जनशक्ति जितनी गंभीरता के साथ जिस कार्य में लगेगी उसका परिणाम उतना ही सकारात्मक आएगा। आज ठुकरियासर में सूर्या फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में फाउंडेशन के यूथ क्लब के युवा , संस्कार केंद्र के बालक, सहायता समूह की बहनें, सेवाभावी बंधुओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से वृक्षारोपण किया। मांगीलाल नाई समाज सेवी ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है इस कार्य को गति देने के लिए समाज में सक्रिय सभी प्रकार के बंधुओं को एक मंच पर आकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। नाई ने कहा कि पेड़ों को लगाने के साथ-साथ इनका संरक्षण करने का उत्तरदायित्व भी हमारा है। आज हम बात करते हैं जल संरक्षण की जल संरक्षण के लिए पेड़ आवश्यक है इस कार्यक्रम में श्री भगवान शर्मा, बजरंग लाल सुथार, गोपाल लोहार, लीलाधर शर्मा ,राकेश भांभू, तुलछाराम नाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
