पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण आवश्यक है-स्वामी





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 अगस्त 2019। विश्व में प्रत्येक जीव आज प्रदूषण से परेशान है और अब समाज की सकारात्मकता की आवश्यकता है कि वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने का कार्य समाज का हर एक नागरिक करें। पर्यावरण की रक्षा के लिए, प्रकृति के संतुलन के लिए पौधों व गाय को बचाना आवश्यक है। यह कहा कृष्ण गोशाला गुसाईंसर बड़ा के संचालक सत्यनारायण स्वामी ने। स्वामी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। आज गोशाला में पवन सुथार की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोशाला प्रांगण में 101 बड़ व पीपल के पौधे लगाए गये। कार्यक्रम में पवन सुथार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा ही आज के मानव के लिए सर्वाधिक अह्म मुद्दा बन गया है। आने वाली पीढियों को हम स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका दे सके यही उनके लिए तोहफा होगा। कार्यक्रम में चतुभुर्ज गोदारा, मनीष कस्वाँ, प्रेम स्वामी, राकेश सहारण, पवन सारण, धर्माराम गोदारा, सत्यनारायण गोदारा, सरवन गोदारा, नंददास आदी ने पौधे लगाएं।