... पूनरासर बाबा का मेला 5 से 7 तक, मोबाइल नेटवर्क सुधारने की मांग…..जाने पूरी खबर। – Sri DungarGarh Times
July 5, 2025
72dgyc

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2019। आगामी 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक पूनरासर में हनुमान जी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में बीकानेर जिले सहित दूर दूर से जातरू पैदल धोक लगाने पहुंचते है। जातरुओं के लिए बिजली, पानी व नेटवर्क की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए पुजारी ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर से मांग की है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बोथरा ने मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे इस बाबत पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर व्यवस्था करने की मांग की है। तीन दिवसीय मेले के आयोजन की तैयारियां में पूर्णता का दौर चल रहा है। पूरा गांव जातरुओं के सहयोग के लिए जुटा हुआ है। ज्ञात रहे मेले में सेकड़ो यात्री बाबा के दर्शन करते है।