पर्यावरण सुरक्षा का प्रण लिया… जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2019। पर्यावरण के बिगड़ते सन्तुलन में आज प्रबुद्ध नागरिकों की चिंताएं बढ़ गयी है वंही पौधरोपण के कार्यक्रमो का आयोजन प्रमुखता से होने लगा है। आज क्षेत्र के बिग्गा गांव के राजकीय विद्यालय व कोसाधोरा में हनुमान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। उपस्तिथि नागरिको ने इनकी सुरक्षा का प्रण लिया।

पूनरासर बालाजी मंदिर कोसाधोरा परिसर में मंदिर कमेटी ने बड़, पीपल, नीम, पीपल , मेहंदी , कनेर के पौधे लगाए। कमेटी के सयोंजक हरि जोशी ने बताया कि समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया की प्रेरणा से यह कार्य सम्पन्न हुआ।डॉ मदन सैनी ने वृक्षों को जीवन के लिए आवश्यक बताया व भारतीय संस्कृति में पेड़ों का महत्व बताया। पौधरोपण कार्यक्रम में हरिराम व्यास, भगवानाराम सुथार, संदीप व्यास, रामचंद्र मोट, श्याम सुंदर पुरोहित, सीताराम मेघवाल, धनराज पांडिया, रणजीत बोहरा आदि ने सहयोग किया।

बिग्गा गांव में आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केंद्र बिग्गा में सरपंच प्रतिनिधि जसवीर सारण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य लिखमादेसर लक्ष्मीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव बीरबल राम दर्जी, स्काउट मास्टर धर्मास के रामकिशन स्वामी, भंवरलाल सुथार, बनवारीलाल मेघवाल ने राजकीय विद्यालय में वृक्षारोपण किया। यंहा बरगद , खेजड़ी, नीम, शीशम आदि पौधे लगाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर हनुमान मंदिर कोसाधोरा परिसर में पौधरोपण करते अतिथि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा गांव के राजकीय विद्यालय में पौधरोपण करते हुए अतिथि।