


श्रीडूंगरगढ भास्कर 4 अगस्त 2019। आज भाजपा सदस्यता अभियान में पेड़ लगाने व पर्यावरण बचाने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। अभियान के प्रदेश संयोजक व विधायक सतीश पुनियां तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री शेलाराम सारण ने तोलाराम जाखड के पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को प्रोत्साहित करते हुए सर्वधर्म मुक्तिधाम श्री डूंगरगढ़ में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में सांवरमल सोनी, अशोक पारीक, रमेश तीवाडी ,मालाराम सायच ,अशोक प्रजापत, पवन पाण्डिया, धीरज मटोलिया, नारायण, श्रीकृष्ण, घनश्याम, निवेश, गौरव तथा अन्य नागरिकों ने भाग लिया ।
