श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जुलाई 2019। पर्यावरण के लिए क्षेत्र में लगातार जागृति बढ रही है। क्षेत्र के सत्तासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का प्रारम्भ गुरूवार को विद्यालय प्रांगण में हुआ । गांव के युवाओं ने एक जबरदस्त नई पहल करते हुए इस पुनीत अभियान का शुभारम्भ किया है। इस अभियान के तहत गांव के सभी युवा अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, विवाह, जन्मोत्सव आदि जीवन में शुभ मौकों पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया। गुरूवार को यह शुरूआत गांव के युवा हेतराम सारण की वैवाहिक वर्षगांठ पर की गई। इस दौरान गांव के युवा किशन, अर्जुन सुथार सहित कई युवा उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या सुबोधदेवी, अध्यापक वेदप्रकाश, सांवरमल आदि ने इसे युवाओं की सराहनीय पहल बताते हुए इसे वर्तमान में इसे सबसे बड़ी समय की मांग भी बताया। पौधों को पालने, पानी देने की जिम्मेदारी विद्यालय के बच्चों द्वारा सहर्ष ली गयी।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/