


श्रीडूंगरगढ टाईम्स 28 मई,2019। बेटियों के पक्ष में सभी माता पिता खडे हो जाते है परन्तु आज क्षेत्र में पूरा स्वर्णकार समाज बहू के पक्ष में खड़ा नजर आया। श्रीमैढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ ने आज स्वर्णकार माताजी मंदीर में बैठक बुलाई। समाज ने सर्वसम्मती से निर्णय लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय मांगा। स्वर्णकार संघ के बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया की दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए और निष्पक्ष जांच में निर्दोष पाये जाने पर परेशान नहीं किया जाये। समाज के सभी युवाओं ने इस संबंध में एक राय दी। ज्ञात रहे गत 22 मई को विवाहिता मेघा के माता-पिता ने ससुर मदनलाल सहित सभी परिवारजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। बिग्गाबास में छत से गिरने से विवाहिता की मृत्यु हुई थी। फतेहपूर, सीकर, बीकानेर में समाज के लोगों ने मेघा के पक्ष में प्रदर्शन किये वहीं श्रीडूंगरगढ के स्वर्णकार समाज ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग जिला कलेक्टर से की है। थानाधिकारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।