घर-घर घट स्थापना, नवरात्र शक्ति-भक्ति का त्योहार प्रारम्भ, कस्बे में होंगे कई आयोजन। जानें कहाँ क्या विशेष।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2019। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आज क्षेत्र के घर घर में घट स्थापना की जाएगी। कस्बे के नवरात्र अपनेआप में विशेषताओं को लिए है, प्रवासी नागरिक भी इस दौरान यहां आने को लालायित रहते है। मातृशक्ति के मंदिरों की विशेष सजावट आकर्षक होने के साथ पूरा वातावरण दिव्यता लिए होता है। नवरात्र के उत्सव का आनंद लेते हुए शहरवासी पूरे वर्ष के लिए रिचार्ज हो जाते है। आडसर बास माताजी मंदिर की दर्शनीय सजावट की गई है। माता का फूलों से भव्य श्रृंगार किया रहा है। देर रात तक ओर अलसुबह मंदिर समिति के लोग तैयारियों में जुटे है। माता के अन्य मंदिरों में भी धूमधाम से घट स्थापना की तैयारियां हो रही है। आडसर बास माताजी मन्दिर व स्वर्णकार माताजी मन्दिर में घट स्थापना के साथ अखण्ड कीर्तन भी प्रारंभ हो जाएगा।
इस बार नवरात्र में बड़े शहरों की तरह यहां भी नए प्रयोगों के नए आयोजन हो रहे है जिसमें आप सभी भाग ले सकते है। जानें कहाँ क्या हो रहा है=
1= आज रविवार को कालू बास में हनुमानजी भवन में सुंदर कांड मण्डली द्वारा 209 कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। कन्याओं के सम्मान, सुरक्षा, समानता की प्रेरणा के साथ ये आयोजन किया जा रहा है।

6 अक्टूबर को सेवा धाम में कच्ची बस्ती की 501 कन्याओं के पूजन का उत्सव रखा गया है जिसमे शहर का कोई नागरिक सेवा में भाग ले सकेगा।

2= नेहरू पार्क में महिला मंडल द्वारा “जलसा” का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जा रहा है। जलसा कार्यक्रम माता के दरबार मे एक दिवसीय गरबा व डांडिया महोत्सव का आयोजन है इसमें पास द्वारा प्रवेश पा सकते है। इस आयोजन में शहर की कई संस्थाओं व स्कूलों की डांडियां टीमें भाग लेंगी।

3= दैनिक भास्कर द्वारा 2 दिवसीय डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन 5,6 अक्टूबर को करनी हैरिटेज में आयोजित किया जाएगा । जिसमें फैमिली एंट्री पास होंगे जो आयोजकों के पास से लिये जा सकते है।

4= नवरात्र के दौरान लगने वाला शहर का एकमात्र भव्य मैले का आयोजन भी श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आज प्रारम्भ होगा। मैले में झूले, खाना-पीना , घरेलू सामान, खिलोने, इमिटेशन ज्वेलरी इत्यादि सामान मिलेगा। जहां बच्चे, महिलाएं मेला घूमने का लुफ्त ले सकेंगे।