श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2019। हनुमान भवन में दुर्गा पूजन के साथ 221 कन्याओं का पूजन कर गोसेवार्थ सुंदरकांड मण्डली ने समाज में बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व समानता का संदेश दिया। कन्या पूजन कार्यक्रम उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया गया। मण्डली के अमित पारीक ने बताया कि कन्या पूजन कार्यक्रम में मण्डली के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ दुर्गा की ज्योत ओर आरती की गई तत्पश्चात कन्याओं के चरण धो कर उनकी आरती उतारी। दुर्गा वाहिनी की बहनों और मण्डली के सदस्यों द्वारा कन्याओं को भोजन करवा उपहार दिए।

इस कार्यक्रम में आशीष जाडीवाल, श्याम पुरोहित, धनराज पुरोहित, बालकिशन बाहेती, संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, भवानी तावनियां, सत्यनारायण लखोटिया, भगीरथ प्रजापत ,संदीप दुसाद सहित बड़ी संख्या में कालुबास की महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।
