


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2019। नवनिर्मित सड़क पहली बारिश के साथ बह गयी। प्रसिद्ध पूनरासर बालाजी धाम को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली 12 किलोमीटर सड़क रविवार को हुई बारिश के साथ ही बह गई। एक ही बारिश में सड़क में जबरदस्त कटाव आ गया है व इससे इस मार्ग सड़क पर हादसों की आशंका बन गई है। पूनरासर पंचायत सहायक रूपाराम नाई ने बताया कि करीब 100 मीटर तक सड़क पानी के साथ बहने से गहरा खड्डा हो गया है। यंहा सड़क पर हादसों से बचाव के लिए एक बार अस्थाई रूप से पत्थर लगा कर कटाव की तरफ खढ़ढे की और जाने से सावधान किया जा रहा है। लेकिन रात को किसी हादसे से इनकार नही किया जा सकता। ग्रामीणों ने इस संबध में सानिवि विभाग के अभियंताओं को सूचित किया है एवं शीघ्र कटाव का भराव किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि सडक का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था लेकिन संबधित ठेकेदार द्वारा सडक के बरम नहीं बनाने के कारण पहली बारिश में ही सडक पर कटाव आ गया है।
