


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 अगस्त 2019। बिग्गा बास के वार्ड 13 के सभी नागरिकों ने गुरूवार को अधिशाषी अधिकारी से बल्देवा मार्ग की नवनिर्मित सीसी रोड के एक साइड नाली न बनाने व ब्लॉक नहीं लगाने की शिकायत की। यह रोड बिग्गा बास की मैन रोड होने के कारण इससे आवागमन अधिक रहता है। ब्लॉक नहीं होने से सड़क पर गड्डे पड़ गये है।
नागरिकों ने नगरपालिका से मांग की इस मार्ग पर नयी नाली का निर्माण करवाया जाये व पुरानी नाली की मरम्मत करवायी जाये। ओमप्रकाश मुन्धड़ा ने बताया कि घरों के आगे पानी भरने से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अर्जुनराम मुंधड़ा ने बताया कि सड़क के किनारे ब्लॉक नहीं लगाने से सड़क में गड्डे पड़ गये है व इससे दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है। नागरिकों ने मांग की सड़क के दोनों किनारे पर ब्लॉक लगाये जाये जिससे सड़क कुछ टूट फुट कम हो और टिकाऊ बन सके। पार्षद नन्दू सोनी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ, शिव बिहानी, रमाकान्त झंवर, सुगनचन्द बिहानी सहित वार्ड वासी शामिल रहे ।