कस्बे में एक नई परम्परा प्रारम्भ, महात्मा गांधी स्मृति सम्मान की नींव आज से पड़ेगी।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टूबर 2019। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर हमारे कस्बे में एक नई परम्परा की नींव डाली जा रही है। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज सेसोमू औडिटोरियम में शहर में एक नए सम्मान “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” का प्रारम्भ किया जा रहा है। जो हर वर्ष एक ऐसे व्यक्तित्व को दिया जाएगा जिन्होंने गांधी के विचारों को सार्थक किया हो। समिति के अध्यक्ष गोपाल राठी ने बताया कि क्षेत्र में जिन्होंने गांधी के सिद्धान्तों पर चल कर आगे कार्य किया व शांति सौहार्द के लिए काम किया उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। समिति ने इसके लिए ज्यूरी बनाई और आज ये ज्यूरी द्वारा तय व्यक्तित्व को आज सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम 10.15 पर प्रारम्भ होगा।

समिति ने सभी स्कूलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसके विजेताओं को भी इस मंच पर सम्मानित किया जाएगा।