श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2019। देश में बुलेट ट्रेन चलने की योजना के बाद हर कोई ट्रेन की रफ्तार पर चर्चा कर रहा है एवं हम सब ने भी अनेक बार आगे बढ़ती भारतीय रेल की गति का लुत्फ उठाया है। लेकिन सोमवार को बीकानेर से रेवाड़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्री उस समय रोमांचित हो गए जब ट्रेन करीब दो किलोमीटर तक बैक चली। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में नापासर से श्रीडूंगरगढ़ आने के लिए चढ़ा एक युवक बेनिसर एवं सूडसर के मध्य चलती ट्रेन से गिर गया था एवं सहयात्रियों द्वारा चेनपुलिंग करने पर ट्रेन रूकी एवं ट्रेन चालक ने मानवीयता दिखाते हुए करीब दो किलोमीटर तक ट्रेन को पीछे चला कर गिरने से घायल युवक को चढ़ाया एवं श्रीडूंगरगढ़ तक लेकर आया। नापासर क्षेत्र के गांव रामसर कस्वां निवासी 22 वर्षीय युवक कालूराम पुत्र गणेशाराम सांसी नापासर स्टेशन से ही चढ़ा था लेकिन ट्रेन के डिब्बे में ज्यादा भीड़ होने व गर्मी के कारण सूडसर स्टेशन के बाद युवक का मन घबराने लगा एवं वह बाहर की हवा खाने के लिए दरवाजे के पास आकर खड़ा हो गया। सूडसर व बेनिसर के मध्य अचानक झटका लगने के कारण युवक का संतुलन बिगड़ गया व युवक चलती ट्रेन से गिर गया। सहयात्रियों को पता चला तो उन्होने चैन खिंची लेकिन तब तक ट्रेन करीब दो किलोमीटर आगे निकल गई थी। सहयात्रियों के आग्रह पर ट्रेन चालक ने भी करीब दो किलोमीटर तक ट्रेन को पिछे चलाया एवं युवक को चढ़ा कर श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आए। जहां पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।
ससुराल आने के लिए रवाना हुआ था, पहुंचा पीबीएम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किस्मत कभी कभी इतना साथ देती है कि व्यक्ति बड़े से बड़े खतरे से भी बच जाता है दार्शनिकों के यह शब्द सभी को मानने पडे सोमवार को चलती ट्रेन से गिरने वाले युवक के हालत देख कर। युवक का श्रीडूंगरगढ़ की सांसी बस्ती में ही ससुराल है एवं युवक अपनी ससुराल के लिए ही रवाना हुआ था। गनीमत रही कि ट्रेन से गिरने के बाद वह पटरियों व पहियों की चपेट में नहीं आया व दूर लुढ़क गया। हालांकि युवक के कोहनी, पैर व सर में चोटें आई थी लेकिन अधिक चोटें नहीं आने के कारण युवक गिरने के बाद उठ खड़ा हुआ व गिरने की जगह से उठ कर पास के खेतों में बनी ढ़ाणी में चला गया। युवक कुछ दुर तो खड़ा होकर चल पाया लेकिन पैर में चोट की वजह से चला नहीं गया तो घुटनो के बल रेंग कर ढ़ाणी तक पहुंचा एवं वंहा लोगों ने उसे पानी पिलाया। तब तक ट्रेन भी पीछे लौट कर गई थी एवं ट्रेन में सवार जागरूक युवा पंकज दर्जी, राकेश सारस्वत आदि ने युवक को ढ़ाणी से लाकर ट्रेन में चढ़ाया एवं श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आए। यहां सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संभाला एवं उसे चिकित्सालय तक पहुंचाया।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/