


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2019। आज देर शाम श्रीडूंगरगढ़ से देशनोक की यात्रा के लिए अंतिम पदयात्री स्वर्णकार माता मंदिर से दर्शन कर रवाना हुए। ये युवक कल दोपहर बाद करनी माता देशनोक के दर्शन करेंगे। आज सुबह तक सभी संघ रवाना हो गए। ये युवक अरुण जोशी, कन्हैयालाल नाई, हरीश पुरोहित, अंतिम तीन यात्री अकेले व लगातार पूरी यात्रा तय करेंगे। कल सप्तमी को करनी मां के जन्मोत्सव पर ये माता के दरबार मैं धोक लगाएंगे।