देर शाम क्षेत्र में जबरदस्त बारिश…जाने गांवों के हाल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2019। सावन के माह में राजस्थान में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। बादल आज भी मेहरबान रहे व थली के इस इलाके में जम कर बरसे। गुसाईंसर बड़ा में देर शाम बरसना प्रारम्भ हुआ जो खबर लिखने तक रिमझिम बरस रहा था। गांव के घरों में पानी भर गया व गुवाड़ में जलभराव की स्थिति बन गयी। ग्रामीणों ने टाइम्स को बताया कि 50 आँगल से अधिक मेह बरसा है। डेलवां, धोलिया, बिंझासर, समन्दसर, मणकरासर में भी भारी बरसात से गांवो में जलभराव की स्तिथि बन गयी है। गांवों में कहीं नुकसान के समाचार भी मिल रहे है। बेनिसर, लखासर, झंझेऊ, जोधसर, में भी अच्छी बारिश हुई है। राजस्थान में मानसून के 65 दिनों में बरसात 308.2 मिमी हुई है। पिछले आकंड़ों के अनुसार ये 267.7 मिमी होनी थी। अभी तक सरकारी आंकड़ों में +15% रही है। आज की बरसात के नतीजों से इन आंकड़ों में ओर इजाफा होगा।