पहली बार गया दिल्ली, बना दिया सर्वाधिक राशि का चालान कटवाने का रिकार्ड, श्रीडूंगरगढ़ के ट्रक मालिक का कारनामा, आप भी जाने पूरा प्रकरण

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2019। नए ट्रैफिक नियमों से देश भर में सर्वाधिक राशि का चालान कटवाने वाले श्रीडूंगरगढ़ के ट्रक चालक आज सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे। वे आज ही ट्रक छुड़वा कर लौट आए है व ट्रक सुबह तक यंहा पहुंचेगा। टाइम्स ने आपने पाठकों के लिए खबर की पूरी पड़ताल की तो ट्रक मालिक हनुमान भांमू ने पूरी बात बताई उनका चालान 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का कटा। हनुमान भांमू ग्राम ठुकरियासर श्रीडूंगरगढ़ निवासी है। उन्होंने ये ट्रक मई 2018 में बनवाया, तथा यह पहली बार दिल्ली गया। भामू ने बताया कि गाड़ी सिलिका सेट लेकर दिल्ली पहुंची। गाड़ी में सिलिका वेट 15 टन 200 किलोग्राम ओवर था। ओवर वेट के कारण दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने नए नियमों के अंतर्गत करीब डेढ़ लाख का चालान काटा। गाड़ी धीरदेसर के पास गांव सुरजसर के निवासी भगवानाराम चला रहे थे। ये घटना 5 सितंबर की है। मंगलवार सुबह दूसरी गाड़ी बुलवा कर ओवरलोड सिलिका उसमे खाली करवाई व चालान की पूरी राशि जमा करवा कर गाड़ी फ्री करवा सके। गाड़ी आज दिन में नो एंट्री के कारण वंही खड़ी रही व आज रात वंहा से चल कर गुरुवार सुबह ठुकरियासर गांव पहुंच जाएगी। हनुमान भांमू ने कहा कि नए नियम बहुत कठोर है व आगे से गाड़ी कांटे से तुलवा कर नियत वेट में ही राज्य के बाहर भेजेंगे। भामू ने कहा की इतने रुपयों का इंतजाम भी किया व स्वयं जाकर गाड़ी छुड़वाई।

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/K2mxdssa7KK4uqo8bu1edS

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *