श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 सितंबर 2019। दहेज के लिए क्षेत्र के ऊपनी गांव की बेटी ने अपनी जान गंवा दी। क्षेत्र के गांव रिड़ी में बहू बन कर आई कमला को ससुराल वालों ने पानी के कुंड में डुबो कर मारने का मामला पुलिस थाने श्रीडूंगरगढ़ में दर्ज हुआ है। कमला के पिता ने सुरजाराम ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने विवाह के 16 वर्ष तक बेटी को तंग परेशान किया व गत 24 अगस्त को दहेज के लिए मारपीट करते हुए उसकी जान ले ली। सुरजाराम ने मामला दर्ज करवाया की कमला का विवाह फूसाराम से हिन्दू रीति से करवाया। जिसके साथ पति फूसाराम, ससुर भोमाराम, सास पेमा, देवर ताराचंद, जेठ हुनताराम, पुत्री को लगातार दहेज के लिए तंग कर रहे थे। कई बार आरोपियों को समझाईश करने मेरे परिवार के लोगों की लेकर हम गए। सुरजाराम ने बताया कि 16 अगस्त को कमला को लेने गए तो उसे नही भेजा व 17 अगस्त को मेरा पुत्र मामराज लेने गया तो मारपीट कर उसे लौटा दिया व पुत्री को नही भेजा। 24 अगस्त को पुत्री कमला व उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र को खेत मे बनी पानी की टंकी में धक्का दे दिया। आरोपियों ने बच्चे को बचा लिया व कमला की हत्या कर दी। तुरत फुरत में शव का पोस्टमार्टम करवा जबरदस्ती दफना दिया। सुरजाराम ने कहा कि मैं परिवार के साथ बेटी के ससुराल गया तो आरोपियों ने कहा की इस कुंड में डुबो कर तेरी बेटी को मारा और तुम लोग हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते। सुरजाराम की एक ओर पुत्री रुकमा की जान को खतरा देख मुकदमा नही करवाया। सुरजाराम ने अब पुलिस से अपील की की उसे न्याय दिलवाया जाए व आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।