


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2019। श्रीडूंगरगढ़ ब्लाक में धीरदेसर स्किम में कार्यरत जलदाय विभाग के जेईएन नरेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। एक हँसती खेलती दुनिया पल भर में उजड़ गयी। घर मे अंधेरा छा गया, व परिजनों का बिलखना देखा नही जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड पर शाम करीब 7 बजे आशासर-भादासर के निकट जेसीबी से उनकी कार टकराने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि जेसीबी चालक ने अचानक से जीसीबी मोड़ दी व इस कारण जेईएन की कार जेसीबी के पंजे के नीचे से निकल गयी। विभाग से जानकारी मिली के अनुसार नरेंद्र सिंह मूलतः हरियाणा के थे और पिछले कुछ समय से सरदारशहर रह रहे थे। गुरुवार को अपनी ड्यूटी करने के बाद वो अपने घर सरदारशहर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव सरदारशहर मोर्चरी में रखवाया है।


