श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 सितंबर 2019। भैरव बाबा के धोक लगाने आज सैकड़ों लोग पैदल यात्रा पर निकले है व मन्नतें मांगते हुए तोलियासर बाबा के दरबार मे पहुंच रहे है। मेला अलसुबह प्रारम्भ हो गया। व दूर दूर से यात्रियों की धोक जारी है।
अभी अभी एक घटना में तोलियासर मंदिर में एक नन्हा बालक माँ से बिछड़ गया व पुलिस ने उसे मंदिर कार्यालय में बिठाया। हालाकिं पुलिस के प्रयास से बच्चे के परिजन मिल गए। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों का ध्यान रखें। किसी जेबकतरे या चेन तोड़ कर भागने वालों से सावधान रहें। गोदारा ने कहा कि सभी दर्शनार्थी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए सावधानी बरतें व कोई घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
मेला में अभी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है व शाम होते होते मेला परवान पर चढेगा। सैंकड़ों यात्री आज बाबा के धोक लगाएंगे। बीकानेर सरदारशहर सहित कस्बे से यात्रियों ने अलसुबह से ही यात्रा व दर्शन प्रारम्भ कर दिए। कस्बे से तोलियासर तक पूरे रास्ते में रौनक छाई है। जगह जगह सेवादार भी सेवा को आतुर है।
मंदिर की भव्य सजावट की गई है। फूलों से निज मंदिर का व बाबा का श्रृंगार किया गया है। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। मेले की व्यवस्था तोलियासर भैरुजी ग्राम विकास सेवा समिति व राजपुरोहित यूथ ब्रिगेड की टीम संभालेगी।
कस्बे से लखासर भी पैदल यात्री रवाना हुए व लखासर भैरव मंदिर में भी बड़ी संख्या में यात्री दर्शन को पहुंच रहे है। बिग्गा में भी भैरव मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे है। आज क्षेत्र में भैरव मंदिरों में जबरदस्त रौनक छाई हुई है।



