ट्रैक्टर के नीचे दब कर जान गई, एक ने कुंड में डूबने से प्राण गंवाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2019। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो अलग अलग हादसों में एक 54 वर्षीय किसान तथा एक 22 वर्षीया विवाहिता ने अपनी जान गंवाई। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि तहसील के गांव लोंढेरा निवासी किसान पुराराम जाट अपने ही खेत में ट्रेक्टर से बिजाई करवा रहा था एवं ड्राईवर ट्रेक्टर चलाते हुए पुराराम पीछे बैठ कर बीज का छिड़काव कर रहा था। शाम करीब 6 बजे धोरे पर बिजाई करते हुए ट्रेक्टर पलट गया एवं पुराराम ट्रेक्टर के नीचे दब गया। परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
इसी प्रकार तहसील के गांव सोनियासर मिठिया में 22 वर्षीया विवाहिता के घर में ही बने हुए कुंड में डूबने से मृत्यू हो गई। इस संबध में मृतका सुशीला सुथार के ससुर रिगताराम सुथार ने मर्ग दर्ज करवाई है एवं मृतका के मानसिक रूप से परेशान होना बताया।