श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2019। श्यामाप्रसाद मुखर्जी मुखर्जी स्टेडियम ताल मैदान में आज रंगारंग मेले का प्रारम्भ माहेश्वरी महिला मंडल ने गणेश पूजा आरती से की। मंडल की संजू तापड़िया, सुधा डागा, किरण डागा, ममता तापड़िया, संजू तापड़िया, भारती डागा, संजू तापड़िया, लीला सोमानी, प्रेम सोमानी, सरोज बिहानी आदि ने पूजा में भाग लिया।
मेले में झूलों की रौनक ओर सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो खिंचवाने का क्रेज लोगों में नजर आ रहा है। कचोरी, पाव भाजी, चाऊमीन की खुसबू बच्चों को ही नही बड़ो का जी भी ललचा रहा है। मेले में महिलाओं व बच्चों की गजब रौनक छाई है। महिलायें दिवाली को देखते हुए घर के लिए सामान खरीद रही है। मेले के व्यवस्थापक सुनील शर्मा ने बताया कि पानी में वोटिंग की व्यवस्था में बच्चे खूब एंजॉय कर रहे हो। खाने की स्टॉल व ठण्डे पान का कस्बेवासियों लुफ्त उठा रहे है।