जैतासर की रोही में अज्ञात पशु जरख होने का अंदेशा, वन विभाग पहुंचा मौके पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैतासर गांव के लक्ष्मणदास स्वामी के कृषि कुंए पर अज्ञात जानवर की तलाश एवं पहचान में जुटे वन विभाग कार्मिक।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव जैतासर की रोही में स्थित एक कृषि कुंए पर अज्ञात शिकारी जानवर के देखे जाने की सुचना के बाद गांव व क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतासर के लक्ष्मणदास स्वामी के कुंए पर ज्वार एवं बाजरा बोया हुआ है व कुंए पर रह रहे परिवार के सदस्यों को गत करीब एक माह से फसल के आस पास अज्ञात जानवर का अंदेशा हो रहा था इस पर गुरूवार को परिवार के सभी जने कुंए पर एकत्र हुए एवं तलाश शुरू की तो जानवर की एक झलक दिखी। गुरूवार सुबह इस जानवर ने एक मोर का शिकार किया एवं इसी दौरान देखने में वह कुते से बड़ा जानवर होने एवं लंबी पूंछ होने के कारण परिवार वाले ड़र गए। उन्होने सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से वन विभाग को सुचना दी।

सुचना के बाद वन विभाग के एसीएफ इकबालसिंह विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचें एवं अज्ञात जानवर की तलाश शुरू की। इकबालसिंह ने बताया कि ज्वार एवं बाजरे की फसल अत्यधिक घनी और पांच से छह फीट ऊंचा होने के कारण उसके अंदर देखना संभव नहीं हो पा रहा है। अज्ञात जानवर के फुटप्रिंट लिए है एवं तीन ईंच से बडे फुटप्रिंट के आधार पर उसके जरख (लकड़बघ्घा, हाईना) होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। यह वन्य शिकारी जानवर सामान्यता: इंसानी बस्ती से दुर बीहड़ों में तो कई बार देखा जाता है लेकिन कृषि कुंए पर फसल के मध्य पहली बार ही देखा जा रहा है। इस संबध में पूरी एवं पुख्ता जानकारी तो जानवर के मिलने के बाद ही मिल पाएगी लेकिन पुष्टी करने के लिए उसके मल की तलाश की जा रही है एवं फसल के आस पास विड़ियोग्राफी भी करवाई जा रही है। जानवर की पहचान पुष्टी होने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जा सकेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तीन ईंच से बड़ा फुटप्रिंट होने के कारण शिकारी वन्य जानवर होने का अंदेशा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैतासर गांव के लक्ष्मणदास स्वामी के कृषि कुंए पर अज्ञात जानवर की तलाश एवं पहचान में जुटे वन विभाग कार्मिक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऐसा होता है जरख (लकड़बघ्घा, हाईना), (फाईल फोटो)