जुआ खेलते 6 युवक गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून, 2019। कस्बे में डागा हवेली के पीछे जुआ खेलते युवाओं की टोली को पुलिस ने छापा मार कर धर दबोचा। आम गली में ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाते हुए 6 जने पकड़े गए। सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश सिद्ध, गिरधारी उर्फ करणीसिंह, बाबूलाल उर्फ उस्मान, राजू, रूपाराम, राकेश को जुआ खेलते गिरफ्तार किया व उनसे 52 पत्तें 7620 रुपये नगद जब्त किए।