पकड़े गए जुआरियों की पहचान जारी, आप भी देखें, जाने पूरी खबर।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जुलाई 2019। पिछले कुछ समय से पूरे शहर में चर्चा थी कि श्रीडूंगरगढ़ में जुआ सट्टा ओर रात 8 बजे बाद ठेकों पर शराब, अवैध बीयरबार आदि आपराधिक कार्य पुलिस की मिलीभगत से चल रहे है। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम जुए सट्टे के ठिकाने पर की गई कार्यवाही के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस अपराध पर उदासीनता ओर अपराधियों को बख्शने के मूड में नही है। विदित रहे कि शुक्रवार शाम श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित डागा भवन में की गयी कार्यवाही में पुलिस ने मुन्ना डागा, अशोक डागा, हरि डागा, रामचंद्र सांसी, याकूब तेली, कन्हैयालाल रेगर, मोहम्मद जमील बिसायती, फारुख छिम्पा, इमरान तेली, राजू प्रजापत, हुलासमल ब्राह्मण, बाबूलाल तेली, भोजराज ब्राह्मण, आरिफ काजी को गिरफ्तार किया था और ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे इन सभी आरोपियों से पुलिस ने 10 हजार 200 रुपये भी जप्त किये हैं। देर रात तक आरोपियों के परिजन थाने पहुंचते रहे और जमानत करवाने में जुटे रहे। कस्बे में पुलिस कार्यवाही की सराहना की चर्चा हर गली-चौराहों पर हो रही है और साथ ही जनता में पुलिस द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही की अपेक्षा भी बढ़ गयी है। अब कस्बेवासी इस उम्मीद से पुलिस की ओर देख रही है कि पुलिस की सक्रियता लगातार रहेगी व अन्य अपराधों पर भी लगाम कसी जाएगी।