जीत तय, अंतर 2.62 लाख से अधिक, लेकिन घोषणा में लगेगा समय, कारण जानने के लिए लिंक खोलें।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2019। बीकानेर लोकसभा चुनावों में भले ही भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की बडी जीत होना स्पष्ट हो गया है लेकिन औपचारिक घोषणा में अभी समय लगने का अनुमान है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघवाल को 653491 मत एवं मदनलाल मेघवाल को 391480 मत मिले है। अर्जुनराम मेघवाल 262011 वोट आगे चल रहे है और यह अंतर और अधिक बढेगा। ईवीएम मशीनों से मतगणना अंतिम दौर में चल रही है लेकिन फिर भी अभी जीत की औपचारिक घोषणा में समय लगने का अनुमान है। क्योंकि मतगणना के बाद वीवीपेट मशीनों से निकली पर्चियों का मिलान भी किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की रेंडमली पांच-पांच मशीनों का मिलान होगा एवं पूरे लोकसभा क्षेत्र में 40 मशीनो का मिलान वीवीपेट मशीनों की पर्चियों से किया जाएगा। इस कार्य में भी समय लगेगा एवं अनुमानित 4 बजे बाद ही जीत की औपचारिक घोषणा की जाएगी।