जीत का जश्न हुआ प्रारम्भ

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2019। भाजपा जबरदस्त उत्साह के साथ कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर मना रहे है जीत का जश्न। उड़ा रहे है गुलाल, छोड़ रहे है पटाखे, होली और दीवाली मना रहे है साथ। चारों ओर उत्साह में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ गलियों में निकले कार्यकर्ता राहगिरों को तिलक लगा रहे है। नतिजों से भाजपा में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। भाजपा के सभी स्थानीय नेता इस जीत से उत्साहित है वे मिठाईयाँ बांट रहे है। क्षेत्र के गांवो में भी कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे है।