


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2019। क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहराते नज़र आ रहे है। राष्ट्रीय स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में कस्बे के राहुल कत्थक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रीडूंगरगढ़ के लिए गोल्ड जीता। मोहित कत्थक ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त को जवाहर कला केंद्र जयपुर में पैन इंडिया व संगीत मिलन संस्था ने किया।
दोनों भाइयों ने तबला वादक के रूप में अपनी पहचान कायम की व इनका आगामी कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित करना तय हुआ। देश के अलग अलग जिलों से आये प्रतिभागियों में दोनों ने श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन किया। राहुल और मोहित ने इस जीत का श्रेय अपने गुरु व पिता पंडित परमेश्वरलाल कत्थक को दिया। दोनों अपनी आगे की तालीम अपने पिता से ही ले रहे है।
जवाहर कला केंद्र के कार्यक्रम में लहरा संगत इनके चाचा व प्रसिद्ध हारमोनीयम प्लेयर व गायक सांवरमल कत्थक ने दिया।डूंगरगढ़ टाइम्स इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ये क्षेत्र का नाम और आगे बढ़ाते रहे ऐसी शुभकामनाएं देता है।

