जाने कोनसे योग में छिपा हेल्दी स्किन का राज…..श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2019। खूबसूरती किसे नहीं अच्छी लगती और आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं। लेकिन योग ऐसा साधन है जिसे अपनाकर आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ स्व्स्थ भी रह सकते हैं। रिंकल्स और डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं से छुटकारा पाना है, तो योग अपनायें। फिट रहने के साथ ही पॉजिटिव एनर्जी लाने में योग मदद करता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि योग करने से त्‍वचा में भी निखार आता है, इस लेख में विस्‍तार से जानिये योग कैसे आपकी त्‍वचा को निखारने में मदद करता है।

झुर्रियों से छुटकारा

सुबह योग करें और योग के दौरान मुंह से लंबी सांस खींचें, एक मिनट के लिए रूकें और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ें। कुछ दिनों तक पांच बार ऐसा करके देखें।

आंखों के लिए

अपने हाथों के बीच की तीन उंगलियों को आंखों के नीचे रखें और बिना किसी प्रकार का दबाव दिये इनसे आंखों को नीचे की ओर खींचे। यह व्यायाम आंखों के नीचे होने वाली सूजन व झुर्रियां दूर करता है और आंखों की परेशानियों को भी दूर कर आंखों को आराम देता है।

फील गुड

किसी भी प्रकार के व्यायाम का लाभ तबतक नहीं मिलता, जब तक कि आप अच्छा महसूस ना करें। अच्छा दिखने के लिए सकारात्मकक सोच अपनायें और सुखासन और श्वासन जैसे व्यायाम अपनायें। ऐसा करके आप तनावमुक्त हो सकेंगे।

दमकती त्वचा के लिए

योग से हमारे शरीर में मौजूद टाक्सि न निकल जाते हैं और त्वचा में चमक आती है। चेहरे को हथेलियों से ढककर 10 बार तेज़ गहरी सांस लें।