जल जागरूकता रैली का आयोजन…





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 जुलाई 2019। जल की कमी से जुझ रहे राजस्थान में जल जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन आज क्षेत्र मेें जगह जगह हुआ। जल जागरूकता के लिए के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रयास होने लगे है। आज जल बचाओ अभियान के तहत गांव लखासर के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय द्वारा जल बचाओ अभियान के तहत रैली निकाली गयी। जिसमें बच्चों ने तख्तियों पर जल संरक्षण व जल संसाधन बचाने के उपाय व जानकारी दी। रैली में बीरबल चोटिया, कृष्ण शेखावत सहित पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। लखासर में छात्र- छात्राओं ने जल जागरूकता रैली निकाली।