गुसाईंसर बड़ा में 25 अंगुल मेह बरसा…. देखें फ़ोटो





[01/08, 9:30 PM] Kapila: श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। क्षेत्र के गुसाईंसर बड़ा में देर शाम बरसात प्रारम्भ हुई जिससे गांव में पानी भर गया। गांव के बीच में स्तिथ टाडा में फूल पानी भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 25 अंगुल मेह बरसा। डेलवां, लोंढेरा, बिंझासर, मणकरासर में जमकर बादल बरसे। किसानों ने बिजाई के लिए खेतों के रुख किया। ट्रेक्टर वालों की सीजन आ गयी है। गुसाईंसर रोही में सूखे से जानवरों के चारे पानी की बहुत समस्या थी। परन्तु पहले हल्की बारिश से थोड़ी हरयाली हुई व अब ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशुओं के लिए व्यवस्था हो जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा में स्तिथ मंदिर में पानी भर गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर में शाम को जमकर बरसा पानी, गांव में जगह जगह भरा पानी।