जनसुनवाई में बरजांगसर सरपंच ने दोहराई आमरण अनशन की चेतावनी।

श्रीडूंगरगढ़ टाईम्स 5 जुलाई 2019। अपनी ग्राम पंचायत की गर्भवती महिलाओं, बच्चों को टीकाकरण के लिए धूप में खडे रहने की मजबुरी से मुक्ति दिलवाने का बीड़ा उठाने वाली ग्राम पंचायत बरंजागसर की सरपंच प्रियंका सिहाग ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आयोजित जनसुनवाई में गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करवाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुंलद की एवं आमरण अनशन की चेतावनी को दोहराया। प्रियंका सिहाग ने जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आडे हाथों लिया व पंचायत द्वारा भूमि देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीर प्रयास नहीं करने पर रोष जताया। सिहाग ने 15 दिनों में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए निर्माण स्वीकृति नहीं आने पर आमरण अनशन की चेतावनी को दोहराया। इस पर कलेक्टर ने भी उनकी मांग को गंभीरता से लिया एवं जयपुर स्तर तक प्रयास कर शिघ्रताशिघ्र भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मंगवाने का आश्वासन दिया। सिहाग ने श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 10-15 किलोमीटर के अंदर ही मुख्य सडकों पर तोलियासर, बिग्गा, रीडी, ऊपनी, लखासर एवं श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के मध्य शेरूणा, पूनरासर, दुलचासर आदि जगहों पर प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र खोल देने एवं श्रीडूंगरगढ़ से 40 से 50 किलोमीटर की दुरी वाले गांवों में उपस्वास्थ्य केन्द्र का भवन तक नहीं बनाने को चिकित्सा विभाग की लालफीताशाही बताया व रोष जताते हुए समस्त मानक पूरे करने के कारण बरजांगसर में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के साथ साथ ही प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना भी करवाने की मांग की है। सिहाग ने चिकित्सा विभाग पर मुख्य सडकों पर स्थित इन गांवों में चिकित्सा केन्द्रों को खोलने के पीछे चिकित्सकों को बीकानेर से अपडाउन करने की सुविधा देने की मंशा बताई एवं चिकित्सा विभाग की इसी लापरवाही के कारण श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की अधिकाशं जनता के चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रहने का आरोप लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से संवाद करती बरजांगसर सरपंच प्रियंका सिहाग।