


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2019। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में फिजिकल एजुकेशन में विश्विद्यालय टॉप करने वाली बेनिसर की बेटी शारदा का तहसील स्तर पर नागरिकों द्वारा सम्मान किया जा रहा है। बेनिसर कि ग्रामीणों ने सर पर हाथ फेर कर अपनी बेटी को लाड़ लड़ाया। गांव की दादियाँ आज खुश है की छोरी ने गांव का नाम रोशन किया। वंही गांव के बच्चों में शारदा दीदी की तरह बनने की ललक देखने को मिली।
आज कस्बे से समाजसेवी लॉयन्स क्लब के सदस्य बजरंग भामू ने आज शारदा के घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी। भामू ने उन्हें चांदी का सिक्का व पेन, बेग देकर उनका का सम्मान किया। शारदा के भाई जिज्ञासु सिद्ध ने बहन की इस उपलब्धि को परिवार की उपलब्धि नही बल्कि पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताया। शारदा ने स्वयं टाइम्स से बातचीत में अपने माता पिता का आशीर्वाद व गुरुजनों का प्रयास बताते हुए प्रेरणा अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को बताया। शारदा ने कहा मेरी बेटी को देख कर मुझ में ऊर्जा का संचार होता है व कुछ करने का जज्बा पैदा होता है। उन्होंने कहा बेटी थोड़ी ओर बड़ी हो जाये फिर वह खेल से लगातार जुड़े रहने का प्रयास करेगी।