श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2019। आजादी के बाद लंबा वक्त बीत जाने पर भी गाँधी जयंती मना कर अपने कर्तव्यों को इतिश्री ना कर आज हमें गांधी को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। ये विचार तहसीलदार सुभाषचंद्र ने गाँधी पार्क में लॉयन्स क्लब ग्रेटर द्वारा गांधी पार्क में आयोजित गांधी जयंती समारोह में व्यक्त किये। सुभाषचंद्र ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ शहर का प्रत्येक नागरिक अपने शहर को साफ स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर गांधी जी की 150वीं जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि दे। आज गांधी से पूरा विश्व प्रेरणा ले रहा है, हमें अपने जीवन में गांधी को उतारने की आवश्यकता है।
आज 2 अक्टूबर का सूर्य कस्बे में नए उजाले के साथ आया है। शहर में नागरिक सुबह ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रयोग में नहीं लाने का संकल्प लेते दिखें। लॉयन्स क्लब ग्रेटर ने जूट के थैले बांटे व नागरिकों से बाजार जाते हुए थैला लेकर जाने की अपील करते हुए पॉलीथिन प्रयोग में नहीं लेने का संकल्प करवाया। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नारायण मोट ने कस्बे में 10 हजार जूट के थैले बांटने की घोषणा इस अवसर पर की। अलसुबह नगरपालिका कर्मचारियों ने सफाई कांग्रेस अध्यक्ष क़ानूराम चांवरिया के निर्देशन में गांधी पार्क की सफाई की। अतिथियों ने गांधी जी की मूर्ति को फूलमालाएं पहनाई व पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में सेसोमू स्कूल व मॉर्डन राजस्थान स्कूल के बच्चों ने भाग लिया व शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सेसोमू प्रिंसिपल मनोज अग्रवाल, मॉर्डन स्कूल के प्रिंसिपल मनीष शर्मा, लॉयन्स क्लब के महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, बजरंग भामू, मनोज गुसाईं, आनन्द डागा, शिव स्वामी, गिरदावर गिरधारीलाल, उमेश व्यास सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
आज गांधी जयंती पर दिन भर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता की लहर छाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मैसेज भी हर मोबाइल में पहुंच रहे है जिससे युवाओं में मोदी की अपील का असर नजर आ रहा है।
Leave a Reply