


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितंबर 2019। आडसर बास में होली धोरा के पास मित्र मंडली द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आवो गजानन आओ, म्हारी सभा में रंग बरसाओ….भजन से भक्त झूम उठे। आडसर बास महिलाओं की भजन मंडली ने सभी देवताओं के भजन गाये। रविवार शाम यंहा छप्पन भोग का आयोजन किया गया व कैलाश पर्वत व भगवान शिव की झांकी सजाई गई। आयोजकों द्वारा आज सोमवार को सभी महिलाओं के लड्डू गोपाल जी को बिठा कर भजन कीर्तन व आरती का कार्यक्रम रखा गया है। संध्या आरती के पश्चात फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन व साफा बांधों प्रतियोगिता रखी जायेगी। मंगलवार को पंडाल में एकल नृत्य व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

