गठन से पूर्व ही गुटबाजी में उलझी अभाविप की कार्यकारिणी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2019। गुरुवार को अभाविप की नई कार्यकारिणी की घोषणा कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ कि जाएगी। लेकिन इससे पूर्व ही बुधवार शाम को परिषद के कार्यकर्ताओं में चल रही गुटबाजी खुल कर सामने आ गयी। विदित रहे कि परिषद में एक गुट हावी होने के प्रयास में जिला स्तर के पदाधिकारियों को मैनेज करने में लगा है वही दूसरे गुट ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर जम कर अपनी भड़ास निकाली और पोस्ट लगाकर, शेयर कर के पुराने कार्यकर्ताओ को कार्यकारिणी में जिम्मेदारी देने की मांग की है। अब भले ही गुरुवार को होने वाली बैठक में किस गुट को कितना महत्व मिलता है लेकिन परिषद की आपसी गुटबाजी सामने आने के बाद दूसरे छात्र संगठन नाराज कार्यकर्ताओ को साधने में जुट गए है।