खेलों के नाम रहा आज का दिन, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट की प्रतियोगिताओं के समापन समारोह समपन्न। देखें फोटो।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 सितंबर 2019। गांव उदरासर में 64वीं जिला स्तरीय कबड्‌डी टूर्नामेंट का फाइनल विवेकानंद स्कूल खाजूवाला ने फोर्ट स्कूल बीकानेर को हरा कर प्रतियोगिता जीत ली। फोर्ट स्कूल के मेन रेडेर किशन पर खाजूवाला के मेन डिफेंडर हसनप्रीत सिंह भारी पड़े व ट्राफी पर कब्जा किया। आज प्रतियोगिता का राजकीय विद्यालय उदरासर में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि करतार सिंह पुनिया रहे। पुनिया ने कहा कि आज के समय युवाओ को शिक्षा के साथ खेलों पर पूरा ध्यान देने कि बात कही। कब्बडी, कुश्ती में युवाओं का क्रेज बढ रहा है जिससे ये खेल पुन मुख्य धारा में आ गये है। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि एडीओ बीकानेर राजेश जोशी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को धैर्य और लग्न से खेल खेलना चाहिए। बीकानेर संभाग एडीओ कमलकांत स्वामी ने कहा कि ने खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कही। स्वामी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर को इतने बड़ सफल आयोजन के लिए बधाई दी इस अवसर पर सरपंच लेखराम गोदारा, सुरजाराम सारस्वत, तुलछिराम गोदारा, लूणाराम गोदारा, बजरंग मोट, बाबूलाल गोदारा, मोहनराम खिलेरी, कविता नर्स, गोपालराम धतरवाल, श्रवण शर्मा, उपस्थित रहे व व्यवस्थाओं को सम्भाला। पंचायत सहायक दुलदास स्वामी, व उदरासर टीम के कोच गोपालराम धतरवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विमला गुर्जर ने अतिथियों सहित ग्रामीणों का आये हुए कोच, पीटीआई का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव उदरासर में कबड्‌डी की विजेता टीम।

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 सितंबर 2019। गुसाईंसर बड़ा में खो-खो 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में प्रतियोगिता के फाइनल में खोखराणा की टीम ने उपविजेता रही लखासर की टीम को हरा कर विजय हासिल की। खो-खो 17 वर्ष में छात्रा वर्ग में राउमावि बडेरण विजेता रही व आदर्श स्कूल गुंसाईसर उपविजेता रही। आज प्रतियोगिता का समापन समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि कोडाराम भादू, व खो-खो संघ अध्यक्ष गोवर्धन खिलेरी ने खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने व खेल पर समय व ध्यान देने की बात कही। श्रीडूंगरगढ़  तहसीलदार, लूनकरनसर विधायक सुभाष चौधरी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उद्धाटन समारोह में आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर राउमावि स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में 64 वीं बालिका खो-खो प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्ग में कुल 56  टीमो ने भाग लिया जिसमे  कुल 672 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशांत कुमार,  तोलाराम जाखड़  ,कोडराम भादू सहित अनेक आस पास ग्रामीणों ने भाग लिया। आदर्श स्कूल के निदेशक  मूलचंद गोदारा ने सभी प्रतिभागियों व सहयोग कर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव गुंसाईसर बड़ा में खो-खो की विजेता टीम।

 

जिला स्तरीय क्रिकेट में एम एम स्कूल बीकानेर विजयी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितंबर 2019। सरस्वती उ.मा.वि.श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित 64 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र में एम एम स्कूल बीकानेर की टीम विजयी रही। समापन समारोह में उपप्रधान केशरा राम गोदारा, समाज सेवी दीपचन्द बोथरा, मनोज पारख, शिक्षा विभाग से राम कुमार पुरोहित, मक्खन लाल मीणा व सुरेन्द्र चूरा ने खिलाड़ियों का सम्मान देते हुए उन्हें आगे भी जिले का नाम रोशन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर व्याख्याता प्रदीप कौशिक को आवास व्यवस्था, काना राम चांवरिया को सफाई व्यवस्था एवं सरस्वती सेवा टीम के बालकों को उत्तम सेवा कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार चूरा ने अतिथियों, शारीरिक शिक्षकों व सभी प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य स्तरीय पूर्व प्रशिक्षण एम एम स्कूल बीकानेर में दिनांक 13 सितम्बर से प्रारम्भ होगा।

श्रीडूुंगरगढ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ में क्रिकेट के टूर्नामेंट में अतिथियों का सम्मान।