क्षेत्र की प्रमुख खबर…जिले तक पहुँची पंचायत पुनर्गठन विरोध की आग

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 अगस्त 2019। पंचायतीराज चुनावों से पहले प्रशासन द्वारा किया जा रहा परिसीमन के विरोध की आग आज जिला बीकानेर तक पहुँच गयी है। इसकी आँच के ताप को क्षेत्र के सभी पार्टियों के नेताओं के सहित जिला प्रशासन ने भी महसुस किया। जिला कलेक्टर कार्यालय के चारों ओर चक्कर लगा कर हाथ में तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए हमारे क्षेत्र के भाजपा, माकपा, कांग्रेस सभी के नेता एक साथ कलेक्टर के सामने पेश हुए। ज्ञात रहे प्रसाशन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में 10 नई ग्राम पंचायत और 1 नई पंचायत समिति ऊपनी गठित की जा रही। और ये आग उपनी को पंचायत समिति बनाने के विरोध में सुलगी रही है। नेताओं ने ऊपनी के स्थान पर श्रीडूंगरगढ द्वितीय पंचायत समिति बनाने की मांग की है। स्थानीय नेताओं ने विधायक गिरधारी महिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़, प्रियंका सिहाग, हरिराम बाना, भागुराम सहु, तोलाराम जाखड़ सहित सभी बडी पार्टियों के नेताओ ने भाग लिया। नेताओं ने मंच से ऊपनी को पंचायत समिति बनाने का विरोध और बड़े स्तर पर भी करने का ऐलान कर दिया। नेताओं ने कहा कि एक नेता के स्वार्थ के लिए जनता के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगें। बड़ी संख्या में ग्रामीण नेता आज बीकानेर में जमा हुए और बड़ी सभा का आयोजन किया।

श्रीडूंरगढ टाइम्स। जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विशाल सभा का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। विशाल रैली में जम कर हुई नारेबाजी।