श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 सितंबर 2019। उपखण्ड अधिकारी सबीना विश्नोई ने कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों को कृषि कार्य करते हुए मृत्यु या अंग भंग होने पर सहायता राशि दी। बेनीसर की गौरादेवी, बिग्गारामसरा की भंवरीदेवी, टेऊ सुडसर से गौरादेवी मेघवाल, दुसारणा बड़ा से पार्वती देवी, दुसारणा से केसर देवी को 2-2 लाख की सहायता राशि दी गयी। कुन्तासर के भंवरलाल को 20 हजार की सहायता राशि दी गयी। तहसीलदार सुभाष चंद्र, कृषि मंडी सचिव सलिम मोहम्मद कादरी सहीत मंडी के पदाधिकारियों ने किसानों को सहायता राशि प्रदान की। यह राशि राजीव गाँधी कृषक साथी योजना के तहत कृषि उपज मंडी समिति श्रीडूंगरगढ द्वारा किसानों को वितरित की गयी है
Leave a Reply