मूंगफली की सरकारी खरीद शीघ्र शुरू की जाए व क्षेत्र में नए खरीद केंद्र खोले जाएं- महिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2019। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज जयपुर में सहकारिता मंत्री से मिल कर क्षेत्र में मूंगफली की सरकारी खरीद शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। महिया ने मंत्री उदयलाल आंजना को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली की बम्पर पैदावार देखते हुए उचित समय पर सरकारी खरीद शुरू हो जिससे किसान को तुरंत लाभ मिल सके। महिया ने कहा कि मूंगफली का समर्थन मूल्य बाजार भाव से 1000 रुपये अधिक है ओर शीघ्र खरीद शुरू होने से किसान को आर्थिक लाभ मिल सकेगा।

महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में एक ही खरीद केंद्र होने से किसानों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में किसानों की संख्या व भारी मात्रा में उपज को देखते हुए यहां तीन खरीद केंद्र बनाए जाएं जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके और किसान समय पर अपनी उपज को नहीं तुलवा सके।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मूंगफली की खरीद शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया।