कस्बे सहित ग्रामीण अंचल तक हुआ गुरूजनों का सम्मान, देखें पूरे क्षेत्र की खबर व फोटो।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 सितंबर 2019। कस्बे के सभी विद्यालयों में शिक्षकदिवस धूमधाम से मनाया गया।  महापुरुष समारोह समिति एवं शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जयपुर पब्लिक स्कूल में  ब्लॉक स्तरीय शिक्षक एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मपाल सिंह ने की।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुभाषचंद्र चौधरी ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था अध्यक्ष गोपाल राठी ने सम्मानित शिक्षकों एवं प्रतिभावान छात्रों को समाज एवं राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताते हुए इनके विचार एवं कार्यों को सबके लिए अनुकरणीय बताया एवं संस्था की ओर से सभी का आभार प्रकट किया । जेपीएस प्रबंधक कुंभाराम घिंटाला, विशिष्ट अतिथि ईश्वरराम गरुवा, समिति के संस्थापक एवं संयोजक सुशील सेरडिया ने विचार प्रकट किए। सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए प्रधानाचार्य गजानंद सेवग, व्याख्याता भावेश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीनारायण भादू ,अध्यापक कैलाश चंद, लालचंद गोदारा ,शा.शि.संतोष शेखावत एवं प्रतिभावान छात्रों में कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडललिस्ट सुनील सायच, विश्वविद्यालय बीकानेर में बीपीएड में गोल्ड मेडल शारदा सिद्ध ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2019 में विक्रम बारोटिया निरमा महिया ,रामप्रताप बगड़िया ,यशोदा सारस्वा ,विक्की भार्गव ,मेहरू निशा ,पूजा सुथार ,रचना इंदौरिया ,धापू जाट, राधेश्याम ,विजयपाल जाखड़, पूजा शर्मा को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्थिक सहयोगी कानाराम तरड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन कपिला स्वामी ने किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। जेपीएस में महापुरूष समारोह समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान

लॉयन्स क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मॉर्डन राजस्थान सी.से. स्कूल व लॉयन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। शिक्षक जगदीश प्रसाद गोयल, राधेश्याम सोनी, लक्ष्मण नाथ सिद्ध, ओम प्रकाश गाँधी, कृष्णा गहलोत, लक्ष्मीकांत वर्मा, मक्खन लाल मीणा, मनीराम शर्मा, भागीरथ मेघवाल, बुधराम मील, बालाराम मेघवाल का सम्मान किया गया। क्लब के रजनीश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मनीराम शर्मा का विशेष सहयोग रहा। क्लब के महावीर माली, रमेश सोनी, भवानी उपाध्याय, बजरंग भाम्मू, सत्यनारायण स्वामी, महेश राजोतिया, बनवारी ओझा, सुरेंद्र चुरा ने कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मॉर्डन राजस्थान स्कूल में लॉयन्स क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान।

ग्राम पंचायत बरजांगसर में सरपंच प्रिंयका सिहाग ने किया शिक्षकों का सम्मान

श्रीडूंगरगढ टाइम्स।  ग्राम पंचायत बरजांनसर में गुरुजनों के सम्मान का क्रार्यकर्म ग्राम पंचायत कार्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के समस्त शिक्षकों को “आचार्य सम्मान”  प्रतीक एवं अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। सरपंच प्रियंका सियाग ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत ने यह कार्यक्रम आयोजीत कर भारत की महान गुरु परम्परा को अक्षुण बनाये रखने एवम गुरु-शिष्य सम्बन्धो की प्रगाढता को बनाये रखने हेतु अपने दायित्व का निर्वहन किया है। कार्यक्रम का संचालन मदन लाल ने किया। अध्यापक जुगल किशोर ने विचार व्यक्त किये। कार्यवाहक प्रिंसिपल पिंकी रांगेय ने अपने धन्यवाद उद्धबोधन दिया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ग्राम बरजांगसर में सरपंच प्रिंयका सिहाग शिक्षिका का सम्मान करते हुए।

ऊपनी में मनाया शिक्षक दिवस

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊपनी में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनुराग सक्सेना ने की। व्याख्याता विकास चन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के व्याख्याता महेश कुमार के मार्गदर्शन मंं कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विकास चन्द्र द्वारा किया । व्याख्याता विकास चन्द्र, ओमप्रकाश गोदारा, संतोष कुमार, महेश कुमार, विनिता प्रजापत, ओमप्रकाश ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने सभी को शिक्षक दिवस एवं सुन्दर कार्यक्रम हेतु शुभकामनांए दी एवं कहा कि विद्यार्थियों का बेहतर परिणाम ही शिक्षक का वास्तविक सम्मान है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ग्राम ऊपनी में छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान किया।

सूर्या पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कस्बे के सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की अपील विद्यार्थियों से की। इस दौरान संस्था के अध्यापक दिलीप मीणा, नोरतन सिंह राजपुरोहित, चंद्रकांत प्रजापत, परमेश्वर टाक, राजलक्ष्मी प्रजापत, मनीषा दर्जी, राजूराम भार्गव, हारून तेली ने डॉ. राधाकृष्ण के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये वहीँ विद्यार्थियों ने केक काट कर दिवस में अपनी भागीदारी निभाई।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। सूर्या पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया।

संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक अकेडमी, श्रीडूंगरगढ पब्लिक स्कूल में भी बच्चों ने धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया।