सर्वाधिक विद्यार्थी 1,853 भारती निकेतन से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2019। मानव प्रबोधन प्रन्यास बीकानेर द्वारा आज 25वीं गीता ज्ञान लिखित प्रतियोगिता का आयोजन कस्बे के 15 विद्यालयों में किया गया। प्रतियोगिता में 5031 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सर्वाधिक विद्यार्थी भारती निकेतन के 1, 853 रहें। प्रन्यास के तहसील प्रभारी कांतिप्रकाश दर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में सेसोमू स्कूल, सेसोमू गर्ल्स कॉलेज, एजी मिशन स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, जयपुर पब्लिक स्कूल, विद्यास्थली स्कूल, ज्ञानदीप एकेडमी, बाल भारती बालिका विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ पब्लिल स्कूल, संस्कार इनोवेटिव स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, बाल निकेतन स्कूल, महाराणा प्रताप स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, भारती निकेतन विद्यालय एवं भारती निकेतन महाविद्यालय सहित 15 से अधिक स्थलों पर परीक्षा आयोजित की गई।