श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2019। श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं में चर्चा बने सुनील सायच ने कस्बे का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सुनील ने नेपाल में आयोजित भारत और नेपाल के मध्य हुई गुडविल प्रतियोगिता में कबड्डी में सोना जीत कर सभी खेलप्रेमियों को गर्व करने का मौका दिया। सुनील ने साधारण किसान परिवार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जितने तक का सफर किसान पिता भंवरलाल के आशीर्वाद से प्राप्त किया। 17 वर्षीय सुनील सायच के उत्कृष्ट खेल पर उसका चयन हरियाणा की टीम में हुवा ओर वहां से भारत की टीम में शामिल होकर नेपाल में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के झंडे गाड़े। गोल्ड मेडल जीतने के बाद
सुनील का हरियाणा अकेडमी में मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया व बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ में उनका भव्य स्वागत होगा। वह अपने कोच अक्षय हुड्डा के साथ सुबह 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचगे। प्रभु गोदारा ने बताया कि परिवारजन व कस्बेवासी सुनील का स्वागत कर विजय जुलूस निकाला जाएगा। विजय जुलूस गणपति धर्मकांटे जाएगा वहां प्रदेश कांग्रेस महासचिव मंगलाराम गोदारा व उपप्रधान केशराराम गोदारा सुनील का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
