श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2019। अर्थ के लालच ने इंसान को इतना अंधा कर दिया है कि उसने जन्मदाता के रिश्ते को भी तार तार कर दिया। आज बेटे को बाप से अपना रिश्ता नज़र नही आया। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव साँवतसर में ऐसी ही ह्रदयविदारक घटना सामने आई है जिसमे कलयुगी बेटे बहु ने मिल कर अपने 71 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। शेरुणा थाना प्रभारी एसआई श्यामसुंदर ने बताया कि साँवतसर गांव के निवासी बुजुर्ग बुधराम पुत्र शिवलाल विश्नोई को संपत्ति विवाद और घरेलू क्लेश के कारण उसके बेटे रामस्वरूप ओर बहू सरोज विश्नोई ने बुधवार रात्रि को करीब 10 बजे जोरदार पिटाई की। पड़ोसियों ने बीकानेर कंट्रोल रूम सूचना दी और वहां से थाने में प्राप्त सूचना पर पुलिस साँवतसर गांव पहुंची। तब तक पिटाई के कारण बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी थी ओर दोनो मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी हाथ नही आये। इस संबंध में मृतक की पत्नी गुरुवार सुबह थाने पहुंची है और अपने बेटे बहु के खिलाफ मामला दर्ज करवा रही है। मामला दर्ज होने के बाद ही स्थिति स्प्ष्ट हो पाएगी की विवाद क्या था और घटना में ओर आरोपी भी शामिल थे या नही। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
Leave a Reply