कब्बडी में गोल्ड मैडल जीतकर आने पर किया स्वागत




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2019। नेपाल में सम्पन्न हुई कब्बड्डी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सुनिल सायच ने स्वर्ण पदक जीतकर गांव तहसील व देश का नाम रोशन किया है जो अपनी टीम व कोच अक्षय जी हुड्डा के साथ बुधवार को सुबह  गणपति धर्मकांटे पहुंचे जहां पर उनका व उनकी टीम का साफा व माला पहनाकर स्वागत  प्रदेश कोंग्रेस महासचिव पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, उपप्रधान केशराराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य नोंरग चाहर, गोपाल जाट, पार्षद शिव नाई ,जमनदास स्वामी, सीताराम बाना, भगवान नाथ सिद्ध, पुनमचंद नैण, कान तर्ड़, ,प्रभुराम गोदारा, राजेश मंडा, व अनेक गणमान्य नागरिकों ने फुल मालाओं से स्वागत किया।