रविवार को कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन, जानें कहाँ….?




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2019। गो सेवार्थ सुंदरकांड मण्डल द्वारा हनुमान भवन में बोथरा कुएं के पास कालूबास में कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रथम नवरात्र रविवार को 209 कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया जाएगा। समाज में कन्याओं के सम्मान व पुत्र- पुत्री की समानता का संदेश देने के लिए मंडली द्वारा इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज कार्यकर्ताओं ने घर घर घूम कर कन्याओं को निमंत्रण दिया व पूजन व प्रसाद की तैयारियों में जुटे रहे।