ओमसिंह बने नगर मंत्री, विरोध के बीच अभाविप की कार्यसमिति का गठन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभ्यास वर्ग में किया गया अभाविप की नई कार्यसमिति का गठन।



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अक्टुबर 2019। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ। परिषद की रीति निती एवं उद्देश्यों को बताने के लिए आयोजित इस अभ्यास वर्ग में नगर मंत्री के पद पर नियुक्ति के विवाद में हंगामा हुआ एवं एक गुट से जुडे कार्यकर्ताओं ने वर्ग का बहिष्कार करते हुए जम कर नारेबाजी की। परिषद के विभाग संगठन मंत्री उपमन्यू राणा व जिला संयोजक सुभाष विश्नोई ने कार्यकर्ताओं को छात्रहितों के साथ साथ संस्कार एवं संस्कृति का कार्य करने की बात कही। वर्ग में ओमसिंह राजपुरोहित को नगर मंत्री, मोनिका, योगेश, योगराज को नगर सहमंत्री, योगेश पारीक को एसएफडी प्रमुख, सुमन सिद्ध, ज्वाला मोदी, चंदा व जयश्री को छात्रा प्रमुख, संदीप गुरावा को सोशल मिडिया प्रमुख एवं लालचंद, विजय, गजानंद, विष्णु, रोहित आदि को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभाविप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परिषद पदाधिकारी।