ऋषि पंचमी पर मनायी राखी





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 सितंबर 2019। आज ऋषि पंचमी पर दाधीच ब्राह्मण, माहेश्वरी व कायस्थ समाज के परिवारों में राखी का त्यौहार मनाया गया। आज कई परिवारों में ऋषि पंचमी के उद्यापन भी किए गये। घरों में सप्त ऋषियों का पूजन किया गया एवं मीठे चावलों का भोग लगाया गया। इसके बाद बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा व रक्षा का वचन लिया।  भाइयों ने  बहन- बेटियों को वस्त्र, आभूषण और अन्य उपहार दिए। राखी के कारण बाजार आज देर से खुले व घरों में राखी मनाई गयी। बहनों का आना जाना लगा है और मिठाईयों की दुकानों पर रौनक नजर आ रही है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। माहेश्वरी समाज में राखी मनाई गयी।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। हँसी खुशी दो पीढियों ने बंधवाई राखी।