इनमें है दस का दम– गोल्ड जीत कर आये खिलाड़ियों का गांव में धूमधाम से स्वागत। जाने पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अक्टूबर 2019। अपने गांव का नाम खेलों में रोशन देखने के सपने के साथ उदरासर सरपंच लेखराम गोदारा सहित ग्रामीणों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर छात्रों का दिल खोल कर स्वागत किया। उदरासर के कब्बडी खिलाड़ी रोहित भार्गव, व 110 मीटर बाधा दौड़ में राकेश सांसी ने गोल्ड जीता। ग्रामीणों ने डीजे के साथ इनका विजय जुलूस निकाला व पुष्प वर्षा से स्वागत किया। सरपंच ने कहा कि खेल में जाने वाले प्रत्येक छात्र- छात्रा का हरसंभव सहयोग करेंगे। विद्यालय की पूर्व प्राचार्य विमला गुर्जर, कार्यवाहक प्रचार्या पूनम चौधरी, सुषमा सेन, लेखराम धतरवाल, बाबूलाल, श्रवण शर्मा, महेंद्र, सुभाष, सीताराम, गणेश प्रकाश, रामकेश मीना, पीटीआई मंजू, मौजूद रहे। गोपालराम धतरवाल, दुलदास स्वामी को खिलाड़ियों की प्रैक्टिस करवाने के लिए विद्यालय ने सम्मानित किया। वंदेमातरम मंच के अध्यक्ष तेजाराम सुथार ने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन श्रवन कुमार शर्मा ने किया।
उदरासर विद्यालय की प्रियंका सिहाग ने भाला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा ममता गोदारा ने हेमर थ्रो में तीसरा स्थान व माया सिद्ध ने 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में इनका सम्मान कर वक्ताओं ने बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जितने वाले छात्र।