आसमान से बरसी परेशानी, और बरसे तो हालत होगी खराब…… जाने ग्राऊंड रिपोर्ट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में बारिश से गिरा खिराजराम नाई का मकान।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2019। बीते 12 घंटो में बरसे करीब 35 एमएम पानी ने शहर सहित पूरे क्षेत्र में परेशानी के हालात बना दिए है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील मुख्यालय पर लगे बरसात मापी यंत्र में बरसात का आंकड़ा तो हमारे सामने है लेकिन क्षेत्र के कई गांवों में शहर मुख्यालय से कहीं अधिक बरसात हुई है। भरपूर बरसात से खुश हुए किसानों के चेहरों पर अब और अधिक बरसात से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिख रही है। क्योंकि लगातार सीलन रही तो मूंगफली सहित अन्य फसलों में गलन की स्थिति बन जाएगी। गांवों में बरसात के कारण जल भराव की स्थिति भी विकराल बन चुकी है एवं और अधिक बरसात हुई तो गांवों में बड़ी संख्या में मकानों के धराशाही होने का अंदेशा भी बन गया है। गांव लखासर में तो शुक्रवार सांय हुई बरसात के बाद ग्रामीण खिराजराम पुत्र हडमान नाई का मकान गिर गया है। यह तो गनीमत रही कि मकान गिरने के समय उसमें कोई शख्स अंदर नहीं था। लेकिन पहले से ही कर्जदार खिराजराम के लिए यह बरसात आफत बन की गई है। इसी गांव में तख्तसिंह, विजेन्द्र सिंह तंवर, लिछमण सिंह, आसुराम नाई, गोविंदराम ढोली, हुकमाराम नाई, भीखू नाई, गिरधारीसिंह बीका, लालुराम प्रजापत, श्रवणसिंह आदि के घरों में भी पानी भर गया है एवं हादसों की आशंका हो गई है। दुसरी और श्रीडूंगरगढ़ शहर में भी पिछले 12 घंटों की बरसात के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है एवं स्टेट बैंक, पोस्टआफिस, राजकिय चिकित्सालय, बालिका स्कूल, ब्राईट फ्युचर स्कूल, मदर इंडिया स्कूल, दशहरा मैदान, श्याम मंदिर, वार्ड 25 के निचले इलाकों आदि जगहों पर पानी भराव हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी में नई आंवटित दुकानों के पिछे बनी सडकों में भी बरसात के बाद कटाव आ गया है एवं और अधिक बरसात हुई तो कटाव दुकानों तक पहुंचने का अंदेशा दुकानदारो को है। कृषि मंडी व्यापार संघ ने तुरंत प्रभाव से कटाव भराव करवाने की मांग मंडी प्रशासन से की है। मौसम विभाग द्वारा अभी आगामी दो दिनों तक पुरे राज्य में तेज बरसात का अनुमान जारी किया गया है एवं क्षेत्र में भी आसमान काले बादलों से छाए हुए है, जो लोगों के मनों में भय पैदा कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में बारिश से गिरा मकान, 20 से मकानों में अभी भी पानी बरकार।

बरसात से ज्यादा प्रशासनिक नाकामी से परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र नागरिक बरसात से कहीं अधिक प्रशासनिक नाकामी से परेशान हो रहे है। आंकड़ों को देखें तो क्षेत्र में अभी तक बरसात सामान्य ही हुई है व जिले एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात जैसे हालात अभी तक यहां नहीं हुए है। फिर भी क्षेत्र में जलभराव, मकान गिरने आदि की स्थितियां प्रशासनिक नाकामी को उजागार कर रही है। हर गांव में पानी भरा हुआ है एवं शहर में तो हालात है ही खराब। नगरपालिका सहित समस्त ग्राम पंचायतों को, पंचायत समिति को, उपखण्ड प्रशासन को अभी भी चेत जाना चाहीए क्योंकि अब अगर भारी बरसात जैसे हालात हो गए तो पुरे क्षेत्र में व्यापक नुकसान होने का अंदेशा हो गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर में जलभराव से हादसों का डर, ग्रामीणों की मांग शिघ्रताशिघ्र पानी निकासी के हो प्रयास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृषि उपज मंडी में नई आंटवित दुकानों के पिछे सड़क पर आया कटाव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में सड़कों पर भरा पानी, हास्पीटल, बैंक, डाकघर, चिकित्सालय जाना हुआ मुश्किल।