


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 नवबंर 2019। अयोध्या पर आए फैसले के बाद माहौल में शांति व सुरक्षा के लिए बीकानेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाओं को रविवार सुबह 10 तक बंद किये जाने के आदेश संभागीय आयुक्त ने दिए। बीकानेर जिले की चारों तहसील में भी ये निर्णय लागु करने के निर्देश दे दिये गये है। सोशल मीडिया पर अपवाहों से माहौल खराब ना हो इसलिए एहतिहात के लिए तौर पर प्रशासन द्वारा नेट बंद किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि बीकानेर चूरू गंगानगर हनुमानगढ़ में नेट बन्द के आदेश दे दिये गये है। पुलिस कंट्रोल रूम में फॉरेंसिक टीम सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखें हुए है।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार टूजी, थ्री जी व फोर जी व डेटा इंटरनेट सेवाएं, बल्क मैसेज, एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर और लीज लाइन व ब्रॉडबैंड बंद की जा रही है, इसमें (बैंक, अस्पताल व इंडस्ट्रीज) को छोड़ा जा रहा है। मीणा के अनुसार ये सेवाएं 10 नवंबर सुबह 10 बजे तक बंद रहेगी। मीणा ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के सभी नागरिकों को इन आदेशों की पालना के लिए पाबंद किया है, आदेशों की अवमानना पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
